बन को चले श्री राम रघुरैया
तर्ज : झिलमिल सितारों का आँगन होगा
भजन
बन को चले श्री राम रघुरैया
संग में है लछमन संग सीता मैया ,,
बन को चले श्री राम रघुरैया
संग में है लछमन संग सीता मैया ,,
वन को चले प्राणों से प्यारे भैया
रोवे अवध के सब रहवैया ,,
रोवे सुमित्रा कौशल्या सी मैया
संग में है लछमन संग सीता मैया ,,
रुको जरा रुको भैया साथ नहीं छोडूंगा
जन्म जन्म का रिश्ता नाता नही तोडूंगा ,,
रोवे अवध के सब रहवैया ,,
संग में है लछमन संग सीता मैया ,,
बन को चले श्री राम रघुरैया
संग में है लछमन संग सीता मैया ,,
your content is very much informative thanks .I love to share with my friends and family .
ReplyDeletebhajansimran
Jai shri ram
DeletePost a Comment