भजन 

Jaya Kishori Ji Best Bhajan Ever

 कसमे वादें प्यार वफ़ा सब बातें है बातो का क्या,

कसमे वादें प्यार वफ़ा सब बातें है बातो का क्या,
कोई किसी का नही जगत में  नाते है नातो का क्या,
कसमे वादें प्यार वफ़ा सब बातें है बातो का क्या,
कसमे वादें प्यार वफ़ा सब बातें है बातो का क्या,

होगा मसीहा सामने तेरे फिर भी तू ना बच पाएगा,
होगा मसीहा सामने तेरे फिर भी तू ना बच पाएगा,
तेरा अपना खून ही आख़िर तुझको आग लगाएगा,
तेरा अपना खून ही आख़िर तुझको आग लगाएगा,

आसमान में उड़ने वाले , मिट्टी में मिल जाएगा,
कसमे वादें प्यार वफ़ा सब बातें है बातो का क्या,
कसमे वादें प्यार वफ़ा सब बातें है बातो का क्या,

सुख में रहेंगे साथ तेरे दुख में सब मूह मोड़ेंगे,
सुख में रहेंगे साथ तेरे दुख में सब मूह मोड़ेंगे,
दुनिया वाले तेरे होके तेरा ही दिल तोड़ेंगे,
दुनिया वाले तेरे होके तेरा ही दिल तोड़ेंगे,

देते है भगवान को धोका, देते है भगवान को धोका,
इंसान को क्या छोडेंगे,
कसमे वादें प्यार वफ़ा सब बातें है बातो का क्या,
कसमे वादें प्यार वफ़ा सब बातें है बातो का क्या,

कसमे वादें प्यार वफ़ा सब बातें है बातो का क्या,
कोई किसी का नही जगत में  नाते है नातो का क्या,
कसमे वादें प्यार वफ़ा सब बातें है बातो का क्या,
कसमे वादें प्यार वफ़ा सब बातें है बातो का क्या,


Post a Comment

Previous Post Next Post