Search Bar

भजन - राम कथा सुन कर जाना

राजन जी महराज भजन लिरिक्स



जीवन का निष्कर्ष यही है
प्रभु प्रेम में लग जाना
आओ सब मिल बैठो प्यारे
राम कथा सुन कर जाना

जीवन का निष्कर्ष यही है
प्रभु प्रेम में लग जाना
आओ सब मिल बैठो प्यारे
राम कथा सुन कर जाना

राम कथा की पावन गंगा
अबिरल बहती जाए
प्रेम भाव की शीतल लहरें
भीतर तक नेहलाये

कुछ बाते है सुनने लायक
कुछ बाते बुन कर जाना
आओ सब मिल बैठो प्यारे
राम कथा सुन कर जाना

उत्तम बने विचार यही
मतलब है राम कथा का'
औरो की पीड़ा का हो
मन में आभास व्यथा का

कुल परिवार ओढ़ ले प्यारे
वो चादर बुनकर जाना
आओ सब मिल बैठो प्यारे
राम कथा सुन कर जाना

तुलसीदास भागीरथ बन कर
तपजप किये अभंगा
तब जाकर मानस से निकली
पाप नाशिनी गंगा

राम कथा गंगा में राजन
तरते तरते तर जाना
जीवन का निष्कर्ष यही है
प्रभु प्रेम में लग जाना
आओ सब मिल बैठो प्यारे
राम कथा सुन कर जाना

आओ सब मिल बैठो प्यारे
राम कथा सुन कर जाना






Post a Comment

Previous Post Next Post

mh