Search Bar

भजन लिरिक्स : जगत में को न परमानेंट
गायक : राजन जी महाराज
||   राम कथा वाचक  || 


Lyrics : जगत में कोई न परमानैंट 
https://shriprembhushanjimahraj.blogspot.com/

जगत में  परमानेंट
तेल चमेली चन्दन साबुन चाहे लगालो सेंट
जगत में कोई न परमानैंट

आवा गमन लगी दुनिया में
जगत है रेस्टोरेंट   रे प्यारे। .......
अंत समय में उड़ जाएंगे।  तेरे तंबू टेंट
जगत में कोई न परमानेंट  ......

हरिद्वार चाहे मथुरा काशी , घूमो दिल्ली कैंट
मन में नाम प्रभु का राखो , चाहे धोती पहनो या पेंट
जगत में कोई न परमानेंट

राष्ट्रपति या जनरल , कर्नल चाहे हो लेफ्टिनेंट
ये काल सभी को खा जाएगा  लेडिस हो या जेंट्स
जगत में कोई न परमानेंट

साधु संत की संगत करलो , ये सच्ची गवर्नमेंट
साधु संत की संगत करलो , ये सच्ची गवर्नमेंट
लाल सिंह कहे इस दफ्तर से , मत होना एब्सेंट
जगत में कोई न परमानेंट

तेल चमेली चन्दन साबुन चाहे लगालो सेंट
जगत में कोई न परमानैंट ........  

Post a Comment

Previous Post Next Post

mh