Lyrics - मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है

https://shriprembhushanjimahraj.blogspot.com/

भजन गायक  : राजन जी महराज



मेरा  राम की कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो मेरे राघव ,मेरा नाम हो रहा है
मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है  .... करते हो मेरे राघव

पतवार की बिना ही मेरी नाव चल रही है||
हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है ||
 करता नहीं मै कुछ भी सब काम हो रहा है
मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है  .... करते हो मेरे राघव

तुम साथ हो जो मेरे किस बात की कमी है ||
तेरे सिवा किसी की परवाह  भी नही है
तेरी दया से दास अब मालामॉल हो रहा है ||
मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है  .... करते हो मेरे राघव

तूफान आंधियो में तुमने ही मुझको थामा ||
तुम कृषण बन कर आये मै जब बना सुदामा ||
तेरा करम ये मुझ पर सरेआम हो रहा है
करते हो मेरे राघव ,मेरा नाम हो रहा है
मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है  .... करते हो मेरे राघव

मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है





Post a Comment

Previous Post Next Post