सब मेरे राम जानते है। एक बहुत ही मधुर भजन लिरिक्स – Sab Mere Ram Jante Hai Bhajan Lyrics by Rajan Ji Mahraj

जो भी भला बुरा है, मेरे राम जानते हैं


पूज्य राजन जी द्वारा गाया हुवा ये भजन- जो भी भला बुरा है, मेरे राम जानते हैं, एक बहुत ही मधुर भजन है। इस भजन को पूज्य राजन जी ने सबसे पहले अपने पूज्य महाराज जी के श्री मुख से सुना था । इस भजन को पूज्य राजन जी ने जयपुर, राजस्थान की श्री रामकथा में गाया है जो मई 2018 में हुई थी।

भजन लिरिक्स

 श्री राम जानते है जो भी भला बुरा है
जो भी भला बुरा है श्री राम जानते है
बंदे के दिल में क्या है मेरे राम जानते है
जो भी भला बुरा है श्री राम जानते है

आता कहा से कोई जाता कहा है कोई 
आता कहा से कोई जाता कहा है कोई 
युग युग से इस गति को मेरे राम जानते है
जो भी भला बुरा है श्री राम जानते है
युग युग से इस गति को मेरे राम जानते है

नेकी बदी को अपने जितना भी हम छिपा ले
नेकी बदी को अपने जितना भी हम छिपा ले
श्री राम को पता है मेरे राम जानते है
जो भी भला बुरा है श्री राम जानते है


किस्मत के नाम को तो सब जानते है लेकिन
किस्मत में क्या लिखा है मेरे राम जानते है
जो भी भला बुरा है श्री राम जानते है
बंदे के दिल में क्या है मेरे राम जानते है

मेरे राम जानते है 
मेरे राम जानते है
YouTube video player
 More Bhajan Lyrics : 

Leave a Comment

Exit mobile version