दरबार तेरा मैया जन्नत का नजारा है
Bhajan lyrics – Tera Dar to Haqiqat me dukhiya ko sahara hai bhajan lyrics
तेरा दर तो हकीकत में
दुखियों का सहारा है
दरबार तेरा मैया
जन्नत का नजारा है
******
तेरा दर तो हकीकत में
दुखियों का सहारा है
दरबार तेरा मैया
जन्नत का नजारा है
******
जिसने भी पुकारा है
माँ दौड़ी चली आई
मैया तेरे भगतो को
बस तेरा सहारा है
******
बिगड़ी हुई तकदीरें
माँ पल में बना देती
अब याद करो मैया
हम सब ने पुकारा है
******
मैया दिल मेरा खो गया
तेरे भवनों में
इन पहाड़ो में माँ
इन नजारों में