दरबार तेरा मैया जन्नत का नजारा है
Bhajan lyrics – Tera Dar to Haqiqat me dukhiya ko sahara hai bhajan lyrics
तेरा दर तो हकीकत में
दुखियों का सहारा है
दरबार तेरा मैया
जन्नत का नजारा है
******
तेरा दर तो हकीकत में
दुखियों का सहारा है
दरबार तेरा मैया
जन्नत का नजारा है
******
जिसने भी पुकारा है
माँ दौड़ी चली आई
मैया तेरे भगतो को
बस तेरा सहारा है
******
बिगड़ी हुई तकदीरें
माँ पल में बना देती
अब याद करो मैया
हम सब ने पुकारा है
******
मैया दिल मेरा खो गया
तेरे भवनों में
इन पहाड़ो में माँ
इन नजारों में
मैया दिल मेरा खो गया
तेरे भवनों में
तेरे दरबार की माँ अजब शान है
जहा देखो वहां बस तेरा नाम है
तेरा नूर है चाँद सितारों में
तेरा नूर है चाँद सितारों में
मैया दिल मेरा खो गया
इन पहाड़ो में माँ