भजन लिरिक्स
मुझे अपना बना लीजिये
मुझे अपना बना लीजिये
आंचल में छुपा लीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये
मेरी किस्मत बना दीजिये
मुझे अपना बना लीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये
हो महारानी दया कीजिये
आंचल में छुपा लीजिये
मुझे अपना बना लीजिये
राधा रानी दया कीजिये
पहले भी व्यर्थ हुआ
कई बार मेरा जीवन
मै तोड़ नहीं पाया
मोह माया के बंधन
अबकी बारी बचा लीजिये
अबकी बारी बचा लीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये
महारानी दया कीजिये
मुझे अपना बना लीजिये
आंचल में छुपा लीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये
पलको के सिहाशन पर
मैंने तुमको बिठाया है
इस मन के अंदर ही
बरसाना बनाया है
इसमें आकर रहा कीजिये
इसमें आकर रहा कीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये
हरिदास इक पगली है
जगती है रातो को
तुम दिल पर मत लेना
पगली की बातो को
जो भी मन में है वो कीजिये
जो भी मन में है वो कीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये
मुझे अपना बना लीजिये
आंचल में छुपा लीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये
thannks for sharing the wonderfull lyrics