दर्द भरा राम भजन/गोलू ओझा/मुझे किस पर लखन भैया/अकेला छोड़ जाते हो/dard bhara ram bhajan/golu ojha भजन लिरिक्स

मुझे किस पर लखन भैया/अकेला छोड़ जाते हो

 मुझे किस पर लखन भैया
अकेला छोड़ जाते हो ,

पिता ने वन पठाए
अवध से तीन आये थे ,

पिता मरना सिया हरना
हजारो दुःख सहे मैंने ,

मुझे किस पर लखन भैया
अकेला छोड़ जाते हो ,

अवध को कैसे जाऊंगा
मैया को क्या बतलाऊंगा ,
मैया मुझसे पूछेगी
लखन कहा छोड़ आये हो,

मुझे किस पर लखन भैया
अकेला छोड़ जाते हो ,

न मुख से बोलते भैया 
हमे बिरथा सताते हो,,

मुझे किस पर लखन भैया
अकेला छोड़ जाते हो ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *