मुझे किस पर लखन भैया/अकेला छोड़ जाते हो
मुझे किस पर लखन भैया
अकेला छोड़ जाते हो ,
पिता ने वन पठाए
अवध से तीन आये थे ,
पिता मरना सिया हरना
हजारो दुःख सहे मैंने ,
मुझे किस पर लखन भैया
अकेला छोड़ जाते हो ,
अवध को कैसे जाऊंगा
मैया को क्या बतलाऊंगा ,
मैया मुझसे पूछेगी
लखन कहा छोड़ आये हो,
मुझे किस पर लखन भैया
अकेला छोड़ जाते हो ,
न मुख से बोलते भैया
हमे बिरथा सताते हो,,
मुझे किस पर लखन भैया
अकेला छोड़ जाते हो ,