श्याम भजन
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्द लाल,
सवेरे माखन लेके आऊँगी,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्द लाल,
सवेरे माखन लेके आऊँगी,
ना माने तो मेरी चुनर रख ले,
या में सितारे जड़े है हज़ार,
सवेरे माखन लेके आऊँगी,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्द लाल,
सवेरे माखन लेके आऊँगी,
ना माने तो मेरा हरवा रख ले,
या में हीरे जड़े है हज़ार,
सवेरे माखन लेके आऊँगी,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्द लाल,
सवेरे माखन लेके आऊँगी,
ना माने तो मेरे कंगना रख ले,
या में मोती जड़े है हज़ार,
सवेरे माखन लेके आऊँगी,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्द लाल,
सवेरे माखन लेके आऊँगी,
ना माने तो मेरे दिल को रख ले,
या में बेठे बिहारी लाल,
सवेरे माखन लेके आऊँगी,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्द लाल,
सवेरे माखन लेके आऊँगी,
( जय श्री राधे )