मेरा राम केवल भजन में मिलेगा लिरिक्स भजन राजन जी महाराज – Mera ram kewal bhajan me milega bhajan lyrics by rajan ji maharaj

मेरा राम केवल भजन में मिलेगा लिरिक्स भजन राजन जी महाराज – Mera ram kewal bhajan me milega bhajan lyrics by rajan ji maharaj 
 
 
 
भजन:
राजन जी महाराज जी का नया भजन
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा
 
 
नमन में है तो न नमन में मिलेगा
 न पाताल में न गगन में मिलेगा
 
ये नारद की वीणा है कहती युगों से
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा
 
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा
 
कभी ध्रुव कभी भगत प्रहलाद द्वारे
कभी जा के सबरी की किस्मत सवारे
वे अभिलम्ब आते है दुःख की घडी में 
वो पीड़ा और दुःख के रुदन में मिलेगा
 
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा
 
सदा वेदनाओ में आसू समालो
किसी भी तरह प्रभु के चरणों में डालो
पहूच जाये आहे तेरी बस वहा तक
वो आकर के तेरे भवन में मिलेगा
 
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा
 
जो राजन विनय से बुलाते रहेंगे
दयालु है राघव जी ये आते रहेंगे
 
रहो नम्र राही और मीठा वचन हो
तो प्रभु मेरा मीठे वचन में मिलेगा
 
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा
 
ये नारद की वीणा है कहती युगों से
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा
 
 

3 thoughts on “मेरा राम केवल भजन में मिलेगा लिरिक्स भजन राजन जी महाराज – Mera ram kewal bhajan me milega bhajan lyrics by rajan ji maharaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *