श्रवन विलाप
भजन लिरिक्स : मैंने ज़ालिम तेरा क्या बिगाड़ा
Maine Zalim Tera Kya Bigada
मैंने ज़ालिम तेरा क्या बिगाड़ा
तीर सीने में छुप कर के मारा
कोई कह दे खता क्या है मेरी
मुझ अभागे को जल भरते मारा
मैंने ज़ालिम तेरा क्या बिगाड़ा
तीर सीने में छुप कर के मारा
बन का वासी जटाए है सिर पे
हाय जालिम तपस्वी को मारा
तूने अंधो की लाठी की तोडा
तीर सीने में छुप करके मारा
मैंने ज़ालिम तेरा क्या बिगाड़ा
तीर सीने में छुप कर के मारा
अंधे माता पिता है अकेले
आज पानी पिलाने मै आया
प्यारी मैया छमा करना हमको
आज मरता है श्रवन तुम्हारा
मैंने ज़ालिम तेरा क्या बिगाड़ा
तीर सीने में छुप कर के मारा