पकड़ लों हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएँगे
Pakad lo hath banwari nahi to doob jaenge bhajan lyrics
“ मुझे इतना न देना की मै मगरूर हो जाऊ
और इतना कम भी न
देना के जीने को मजबूर हो जाऊ “
पकड़ लों हाथ
बनवारी , नहीं तो डूब
जाएँगे ,
हमारा कुछ ना
बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज
जाएगी,
पकड़ लों हाथ
बनवारी , नहीं तो डूब
जाएँगे ,
धरी है पाप की
गठरी , हमारे सर पे ये भारी ,
वजन पापो का है
भारी, इसे कैसे उठाएँगे,
पकड़ लों हाथ
बनवारी , नहीं तो डूब
जाएँगे ,
पकड़ लों हाथ
बनवारी , नहीं तो डूब
जाएँगे ,
तुम्हारे ही
भरोसे पर , जमाना छोड़ बैठे
हैं ,
ज़माने की तरफ
देखो , इसे कैसे निभाएँगे
,
पकड़ लों हाथ
बनवारी , नहीं तो डूब
जाएँगे,
पकड़ लों हाथ
बनवारी , नहीं तो डूब
जाएँगे,
दर्द दिल के कहे किस से ,
सहारा न कोई मेरा ,
सुनोगे आप ही मोहन , और किस
को सुनाएँगे ,
पकड़ लों हाथ
बनवारी , नहीं तो डूब
जाएँगे ,
पकड़ लों हाथ
बनवारी , नहीं तो डूब
जाएँगे ,
पड़ी मझधार में
नैया , प्रभु अब डूब जाएगी ,
खिवैया कोई नहीं
मेरा , खिवैया कोई नहीं
मेरा,
खिवैया आप बन जाओ
, तो बेडा पार हो जाये ,
पकड़ लों हाथ
बनवारी , नहीं तो डूब
जाएँगे ,
पकड़ लों हाथ
बनवारी , नहीं तो डूब
जाएँगे ,
जय जय कृष्णा,
जय जय कृष्णा,