हर घड़ी याद तेरी आए सौतन बनके भजन लिरिक्स – Har Ghadi Yaad Teri Aaye Soutan Banke Bhajan Lyrics

 हर घड़ी याद तेरी आए सौतन बनके भजन लिरिक्स  – Har Ghadi Yaad Teri Aaye Soutan Banke Bhajan Lyrics

हर घड़ी याद तेरी आये
सौतन बनके
,

मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।

इक
जमाना था बुलाने से चला आता था
,

मुझको
कण कण में तेरा चेहरा नजर आता था
,

टूट
गई मैं तेरे चेहरे का दर्पण बनके
,

मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके
,

हर
घड़ी याद तेरी आये सोतन बनके
,

मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।

शीशे
जैसा मेरा
 दिल था जो तूने तोड़ दिया,

मुझको
लगता है किसी और से दिल जोड़ लिया
,

अब
तो हर रात मुझे ढसती है नागिन बनके
,

मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके
,

हर
घड़ी याद तेरी आये सोतन बनके
,

मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।

दर्द
अब दिल का बढ़ाने से भला क्या होगा
,

श्याम
जो रूठा साथ छूटा अब कहाँ होगा
,

श्याम
ब्रिज
 वास करूँ फिरती हूँ बावरी बनके,

मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके
,

हर
घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके
,

मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।

हर
घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके
,

मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *