हर घड़ी याद तेरी आए सौतन बनके भजन लिरिक्स – Har Ghadi Yaad Teri Aaye Soutan Banke Bhajan Lyrics
हर घड़ी याद तेरी आये
सौतन बनके,
सौतन बनके,
मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।
इक
जमाना था बुलाने से चला आता था,
जमाना था बुलाने से चला आता था,
मुझको
कण कण में तेरा चेहरा नजर आता था,
कण कण में तेरा चेहरा नजर आता था,
टूट
गई मैं तेरे चेहरे का दर्पण बनके,
गई मैं तेरे चेहरे का दर्पण बनके,
मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके,
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके,
हर
घड़ी याद तेरी आये सोतन बनके,
घड़ी याद तेरी आये सोतन बनके,
मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।
शीशे
जैसा मेरा दिल था जो तूने तोड़ दिया,
जैसा मेरा दिल था जो तूने तोड़ दिया,
मुझको
लगता है किसी और से दिल जोड़ लिया,
लगता है किसी और से दिल जोड़ लिया,
अब
तो हर रात मुझे ढसती है नागिन बनके,
तो हर रात मुझे ढसती है नागिन बनके,
मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके,
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके,
हर
घड़ी याद तेरी आये सोतन बनके,
घड़ी याद तेरी आये सोतन बनके,
मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।
दर्द
अब दिल का बढ़ाने से भला क्या होगा,
अब दिल का बढ़ाने से भला क्या होगा,
श्याम
जो रूठा साथ छूटा अब कहाँ होगा,
जो रूठा साथ छूटा अब कहाँ होगा,
श्याम
ब्रिज वास करूँ फिरती हूँ बावरी बनके,
ब्रिज वास करूँ फिरती हूँ बावरी बनके,
मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके,
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके,
हर
घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके,
घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके,
मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।
हर
घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके,
घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके,
मैं
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।
फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।