Lyrics : सब कहेंगे कहानी तेरी
Singer : श्री प्रेमभूषण जी महराज
भजन : सब कहेंगे कहानी तेरी
Singer : श्री प्रेमभूषण जी महराज
भजन : सब कहेंगे कहानी तेरी
सब कहेंगे कहानी तेरी ||
काम ऐसा तू कर जाएगा ||
राम कहने से तर जाएगा ||
पार भव से उतर जाएगा ||
उसके आगे ही झोली फैला ||
यहां झोली तू भर जाएगा
राम कहने से तर जाएगा ||
बड़ी मुश्किल से नर तन मिला ||
क्या पता फिर किधर जाएगा ||
राम कहने से तर जाएगा ||
होगी घर घर में चर्चा तेरी ||
जिस गली से गुज़र जाएगा ||
राम कहने से तर जाएगा ||
पार भव से उतर जाएगा