दो नैना सरकार के कटीले है कटार से bhajan lyrics Do Naina Sarkar Ke Katile Hai Katar Se ,
|| Devi Chitralekha Ji ||
मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का
दो नैना नैना नैना, दो नैना नैना नैना
दो नैना सरकार के, कटीले हैं कटार से
कमल लजाएं तेरी,
अँखियों को देख के
अँखियों को देख के
भूली घटाएं तेरी,
कजरे की रेख पे
कजरे की रेख पे
मुखड़ा निहार के,
सो चाँद गये हार के
सो चाँद गये हार के
दो नैना नैना नैना, दो नैना नैना नैना
दो नैना सरकार के………………………
क़ुरबान जाऊँ तेरी, बांकी अदाओं पे
आ पास आजा तुझे,
भरलूँ मैं बांहों में
भरलूँ मैं बांहों में
जमाने को बिसार के, दिलों जां तुझपे वार के
दो नैना नैना नैना, दो नैना नैना नैना
दो नैना सरकार के ……………………..
रमण / बांके बिहारी नहीं, तुलना
तुम्हारी
तुम्हारी
तुमसा ना पहले कोई, ना होगा अगारी
दिवानों ने विचार के, कहा है यह पुकार के
दो नैना नैना नैना, दो नैना नैना नैना
दो नैना सरकार के ……………………….
Be First to Comment