भगतो को दर्शन दे गयी रे एक छोटी सी कन्या भजन लिरिक्स –
Bhagto ko darshan de gai re ek choti si kanya bhajan lyrics
भगतो को दर्शन दे गयी रे , एक छोटी सी कन्या
छोटी सी कन्या ,
एक छोटी सी कन्या ,
भक्तो ने पुछा मैया नाम तेरा क्या है ,
भक्तो ने पुछा मैया नाम तेरा क्या है ,
वैष्णो नाम बता गयी रे ,
एक छोटी सी कन्या ,
भक्तो ने पुछा मैया धाम तेरा क्या है ,
परबत त्रिकुट बता गयी रे ,
एक
छोटी सी कन्या ,
भक्तो में पुछा मैया सवारी तेरी क्या है ,
भक्तो में पुछा मैया सवारी तेरी क्या है ,
पीला शेर बता गयी रे ,
एक छोटी सी कन्या ,
भक्तो में पुछा माँ प्रशाद तेरा क्या है,
भक्तो में पुछा माँ प्रशाद तेरा क्या है,
हलवा पूरी चना बता गयी रे ,
एक छोटी सी कन्या ,
भक्तो में पुछा मैया श्रृंगार तेरा क्या है ,
भक्तो में पुछा मैया श्रृंगार तेरा क्या है ,
चोला लाल बता गयी रे
एक छोटी सी कन्या
भक्तो में पुछा मैया शस्त्र तेरा क्या है ,
भक्तो में पुछा मैया शस्त्र तेरा क्या है ,
त्रिशूल चक्र बता गयी रे ,
एक
छोटी सी कन्या ,