भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे bhajan lyrics , bhajan shyam sunder ka karte rahoge bhajan lyrics

                            भजन श्यामसुंदर का करते रहोगे।

 ✴️पूज्य राजन जी द्वारा श्री राम कथा में गाया हुआ भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे एक बहुत ही अद्भुत भजन है। इस भजन को प्रातः स्मरणीय परम पूज्य बिंदु गोस्वामी जी ने लिखा है। 2018 में रायपुर की कथा में पूज्य राजन जी ने इसे गाया है।✴️

भजन श्यामसुंदर का करते रहोगे।
तो संसार सागर से तरते रहोगे॥

कृपानाथ बेशक मिलेंगे किसी दिन।
तो सत्संग पथ से गुजरते रहोगे॥

चढोगे हृदय पर सभी के सदा तुम।
जो अभिमान गिरि से उतरते रहोगे॥
न होगा कभी क्लेश मन को तुम्हारे।
जो अपनी बड़ाई से डरते रहोगे॥

छलक हीं पड़ेगा दयासिन्धु का दिल।
जो दृग ‘बिन्दु’ से रोज भरते रहोगे॥




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *