धुला लो पांव राघव जी —
Dhula lo paav raghav ji agar jjo paar jana hai bhajan lyrics
धुला लो पांव राघव जी,
अगर जो पार जाना है,
अगर जो पार जाना है,
अगर जो पार जाना है,
धुला लो पांव राघव जी,
अगर जो पार जाना है।
पार करते हो सब जग को,
नाव का तो बहाना है,
तुम्हारे चरणों की धूलि,
सुना है जादू करती है,
जो छू जाए अगर पत्थर तो,
सुंदर नारी बनती है,
जो पत्थर नारी बन जाए तो,
काठ का क्या ठिकाना है,
धुला लो पांव राघव जी,
अगर जो पार जाना है।
हमारी नाव ही परिवार,
का अंतिम सहारा है,
बिना इसके ओ राघव जी,
कहाँ मेरा गुजारा है,
ये नैया जिंदगी मेरी ना,
कोई भी ठिकाना है,
धुला लो पांव राघव जी,
अगर जो पार जाना है।
आएंगे मेरे राघवजी मेरे,
दिल में तमन्ना थी,
करें उद्धार मेरा भी लगन,
दिल में लगाई थी,
सफल जीवन करूं अपना ना,
अब कोई बहाना है,
धुला लो पांव राघव जी,
अगर जो पार जाना है।