हम परदेसी फकीर एक दिन याद करोगे भजन लिरिक्स – Hum Pardesi Faqir ek din yaad karoge bhajan lyrics

 Bhajan Lyrics
  हम परदेसी फकीर 


हम परदेसी फकीर ,

एक दिन याद करोगे ,


एक दिन याद करोगे ,

हम परदेसी फकीर,

एक दिन याद करोगे ,

 

रमता जोगी बहता ,

इनकी कहानी कोई न जानी ,

इनका है अधम शरीर ,

हम परदेसी फकीर ,

एक दिन याद करोगे

 

देश को अपना छोड़ के आये

रिश्ते नाते तोड़ के आये ,

कैसी है अपनी तकदीर ,

एक दिन याद करोगे ,

 

हम परदेसी फकीर ,

एक दिन याद करोगे

एक दिन याद करोगे ,

एक दिन याद करोगे ,

हम परदेसी फ़कीर ,

एक दिन याद करोगे ,


मात पिता और भाई बहना ,

राम राम मेरी सबसे कहना ,

बहते है नैयनो से नीर ,

एक दिन याद करोगे ,

एक दिन याद करोगे ,

हम परदेसी फ़कीर ,

एक दिन याद करोगे ,


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *