भरोसे तेरे चल रही ज़िन्दगी है भजन लिरिक्स | Bharose tere chal rahi jindagi hai bhajan lyrics rajan ji mahraj

❇️ भरोसे तेरे चल रही ज़िन्दगी है ।।❇️

  श्री रामकथा के पावन अवसर पर पूज्य राजन जी द्वारा गाया हुआ ये भजन- भरोसे तेरे चल रही ज़िन्दगी है, आर्त निवेदन भाव का बहुत ही सुन्दर भजन है। इस भजन को पूज्य राजन जी ने श्री सालासर बालाजी धाम, चुरू , राजस्थान की श्री रामकथा में गाया है जो दिसम्बर 2021 में हुई थी। इस भजन की रचना पूज्य पण्डित श्री तारकेश्वर मिश्र ( राही जी ) ने की है। 

Rajan Ji Mahraj Bhajan Lyrics 

                                                                             Lyrics 

न पूजन किया है न तपस्या ही की है

भरोसे तेरे चल रही जिंदगी है


मेरी आय है तेरे नामो की चर्चा

तेरा नाम ही नित्य मै करता हु खर्चा

तेरा नाम ही नित्य मै करता हु खर्चा


नशा है कथाअमृत पिलाना और पी है

कथा मुख्य सागर है यही साधना है

तेरा नाम लेना ही आराधना है

तेरा नाम लेना ही आराधना है

यही मेरी पूजा यही बंदगी है

 

न पूजन किया है न तपस्या ही की है

भरोसे तेरे चल रही जिंदगी है

 

जो है पास में तुझको अर्पित किया है

ये जीवन मेरा ही समर्पित किया है

सभी कुछ है आगे जो नेकी बदी है

न पूजन किया है न तपस्या ही की है

 

न पूजन किया है न तपस्या ही की है

भरोसे तेरे चल रही जिंदगी है


जो है पास में तुझको अर्पित किया है

ये जीवन मेरा ही समर्पित किया है

सभी कुछ है आगे जो नेकी बदी है

न पूजन किया है न तपस्या ही की है

One thought on “भरोसे तेरे चल रही ज़िन्दगी है भजन लिरिक्स | Bharose tere chal rahi jindagi hai bhajan lyrics rajan ji mahraj

  1. ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *