मन की तरंग मार लो, हो गया भजन लिरिक्स || Man ki trang maar lo bas ho gaya bhajan lyrics Pujya Rajan ji

मन की तरंग मार लो, हो गया भजन लिरिक्स

Bhajan Lyrics 
 मन की तरंग मार लो, बस हो गया भजन।

आदत बुरी संवार लो, बस हो गया भजन॥


आये हो तुम कहा से, जाओगे तुम कहाँ।

इतना ही विचार लो, बस हो गया भजन॥


कोई तुम्हे बुरा कहे, तुम सुन कर क्षमा करो।

वाणी का स्वर संभाल लो, बस हो गया भजन॥


नेकी सभी के साथ में बन जाए तो करो।

मत सर बंदी का हर लो, बस हो गया भजन॥


नजरो में तेरी दोष है, दुनिया निहारते।

समता का अंजन ढाल लो, बस हो गया भजन॥


यह महल माडिया ना तेरे साथ जायेगी।

सतगुरु की महिमा जान लो, बस हो गया भजन॥

अनमोल ब्रह्मानंद जो चाहिए सदा।



✴️ पूज्य राजन जी द्वारा गाया हुवा ये भजन- मन की तरंग मार लो, हो गया भजन, एक बहुत ही सुन्दर पारंपरिक भजन है। वास्तव में भजन शब्द का क्या अर्थ है ? यदि यह जानना है तो कबीर दास जी की इस रचना को सुने। इस भजन को पूज्य राजन जी ने ग्रा- बेरूवारबारी, बलिया, उत्तर प्रदेश की श्री रामकथा में गाया है जो मार्च 2018 में हुई थी।✴️

।। This Is A Very Beautiful TRADITIONAL BHAJAN. Now This Bhajan Is Sung By Pujya Rajan Ji Maharaj In Sri Ram Katha Held In VILL- BERUWAR BAARI, BALLIA, UTTAR PRADESH In The Year 2018. This Bhajan Is Written By KABIR DAS JI

Leave a Comment