Maa Murade Poori Karde Halwa Batungi Bhajan Lyrics By Narender Chanchal – माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी लिरिक्स

 

Maa Murade Puri karde Halwa Batungi Bhajan Lyrics

                            माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी लिरिक्स 

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी लिरिक्स

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
ज्योत जगा के, सर को झुका के
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी
मनाऊंगी, मैं आउंगी

संतो महंतो को बुला के 

घर में कराऊं जगराता
सुनती है सब की फ़रिआदे
मेरी भी सुन लेगी माता

झोली भरेगी, संकट हरेगी
भेटा गाऊँगी,मैं मनाऊंगी, मैं आउंगी

दिल से सुनो शेरा वाली माँ

खड़ी मैं बन के सवाली
झोली भरो मेरी रानी वाली माँ
गोदी है लाल से खाली
कृपा करो, गोदी भरो

मैं दर पे आउंगी, मैं भेटें गाऊँगी
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी

भवन तेरा है सब से ऊँचा माँ

और गुफा तेरी नयारी
भाग्य विदाता ज्योता वाली माँ
कहती है दुनिया सारी
दाति तुम्हारा, ले के सहारा

मैं दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी

कृपा करो वरदानी माँ

छाया है गम का अँधेरा
तेरे बिना मेरा कोई ना
मुझ को भरोसा है तेरा
दाति तुम्हारा, ले के सहारा

दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *