लिरिक्स काली कमली वाला मेरा यार है भजन | कृषण भजन 2022

                                                                   
भजन : काली कमली वाला मेरा यार है
स्वर :  चित्र विचित्र


काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है 

तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है 


मन मोहन मैं तेरा दीवाना
 गाउँ बस अब यही तराना 

श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

तू मेरा मैं तेरा प्यारे
यह जीवन अब तेरे सहारे 

तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है 

पागल प्रीत की एक ही आशा

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा 

तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

तुझको अपना मान लिया है
यह जीवन तेरे नाम किया है 

चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है 




Leave a Comment