राघव जी तुम्हे ऐसा किसने बनाया भजन लिरिक्स | राजन जी महराज

भजन Lyrics  :  राघव जी तुम्हे ऐसा किसने बनाया 

https://shriprembhushanjimahraj.blogspot.com/


ऐसा सूंदर स्वभाव कहाँ पाया 
राघव जी तुम्हे ऐसा किसने बनाया  || 

परनारी पर दृस्टि न डाली 
ऐसी तुम्हरी प्रकृति निराली 
तुम्हे बाल्मीक तुलसी ने गाया 
राघव जी तुम्हे ऐसा किसने बनाया  || 

ऐसा सूंदर स्वभाव कहाँ पाया 
राघव जी तुम्हे ऐसा किसने बनाया  || 


अवगुण देख के क्रोध न आता 
भक्तो को देख के प्रेम न समाता 
धन्य कौसल्या जु  जिसने तुम्हे जाया 
राघव जी तुम्हे ऐसा किसने बनाया  || 


ऐसा सूंदर स्वभाव कहाँ पाया 
राघव जी तुम्हे ऐसा किसने बनाया  || 


अपने किये का अभिमान न तुमको 
निज जान का सन्मान है तुमको 
तुम्हे राम रामभद्राचर्य अति भाया 
राघव जी तुम्हे ऐसा किसने बनाया  || 


ऐसा सूंदर स्वभाव कहाँ पाया 
राघव जी तुम्हे ऐसा किसने बनाया  || 


प्रभु जी तुम्हे  ऐसा किसने बनाया  || 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *