नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे | Lyrics | rajan ji mahraj

भजन लिरिक्स : नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे
Singer  : राजन जी महराज 

https://shriprembhushanjimahraj.blogspot.com/

नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे  ||


पाके हरि प्रेम निश्चित ही तर जाओगे
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे  ||


चाहे हो तुम पतित या पवित्र आत्मा
गाके हरि नाम भक्ति का रस पाओगे
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे  ||


करके करुणा मनुज देह प्रभु ने किया
क्यों नहीं राम का नाम तुम गाओगे  ||
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे ||


सुद्ध होगा हृदय नाम कीर्तन से ही
प्रेमिओ के चरण में ही तुम धाओगे
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे  ||


दास सेवा बिनय नाम प्रेमी बनो
राम निज दास के हिय में तुम छाओगे  ||
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे  ||


पाके हरि प्रेम निश्चित ही तर जाओगे
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे  ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *