भीलनी करती रास्ता साफ़ मेरे घर राम पधारेंगे | lyrics bheelni karti rasta saaf mere ghar ram padharenge by rajan ji mahraj

भजन  : भीलनी करती रास्ता साफ़ मेरे घर राम पधारेंगे 

https://shriprembhushanjimahraj.blogspot.com/


भीलनी करती रास्ता साफ़ मेरे घर राम पधारेंगे 
भीलनी करती रास्ता साफ़ मेरे घर राम पधारेंगे    
मेरे भगवान पधारेंगे


राम लखन की सूंदर जोड़ी नयन निहारेंगे 
राम लखन की सूंदर जोड़ी नयन निहारेंगे 
दीना नाथ दया कर मुझ भीलनी को तारेंगे 
भीलनी करती रास्ता साफ़ मेरे घर राम पधारेंगे 
मेरे भगवान पधारेंगे


सोभा धाम राम रघुकुल मणि मेरे  संकट टारेंगे 
जन्म जन्म की मैं  दुखियाँ मेरे कष्ट मिटाएंगे 
भीलनी करती रास्ता साफ़ मेरे घर राम पधारेंगे          
मेरे भगवान पधारेंगे


विषय भोग की आषा तृष्णा हम तज डारेंगे 
काम क्रोध दो शत्रु हमारे अब इनको मारेंगे 
भीलनी करती रास्ता साफ़ मेरे घर राम पधारेंगे 
मेरे भगवान पधारेंगे


मेरे भगवान पधारेंगे , मेरे घर राम पधारेंगे 
मेरे भगवान पधारेंगे , मेरे घर राम पधारेंगे 

1 thought on “भीलनी करती रास्ता साफ़ मेरे घर राम पधारेंगे | lyrics bheelni karti rasta saaf mere ghar ram padharenge by rajan ji mahraj”

Leave a Comment