Lyrics मिल जाएगी हर ख़ुशी तुझे बहुत ही सुंदर भजन . Rajan Ji Maharaj

Lyrics : हर ख़ुशी मिल जाएगी तुझे ,  चरणों में झुक जाने के बाद 

https://shriprembhushanjimahraj.blogspot.com/
भजन : राजन जी महराज 
हर ख़ुशी मिल जाएगी तुझे  ,  चरणों में झुक जाने के बाद |
कुछ नहीं बिगड़े गए तेरा   ,   हरि शरण आने के बाद ||


प्रेम की मंज़िल के राही  ,  कष्ट पाते है मगर  |

प्रेम की मंज़िल के राही , कष्ट पाते है मगर ||

बीज फलता है सदा ,  मिट्टी में मिल जाने के बाद
कुछ नहीं बिगड़े गए तेरा ,  हरि शरण आने के बाद ||


देख कर  काली घटा को , ऐ भवर मत हो निराश  |

बंद कलिया भी खिलेगी , रात ढल जाने के बाद ||

कुछ नहीं बिगड़े गए तेरा ,  हरि शरण आने के बाद  …..

One thought on “Lyrics मिल जाएगी हर ख़ुशी तुझे बहुत ही सुंदर भजन . Rajan Ji Maharaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *