भजन : नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का सदा न रहा है सदा न रहेगा
जमाना किसी का नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का
आएगा बुलावा तो जाना पड़ेगा सर तुझको आखिर झुकाना पड़ेगा वहां न चलेगा बहाना किसी का नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का
सोहरत तुम्हारी बह जाएगी ये दौलत यही पर रह जाएगी ये नहीं साथ जाता खज़ाना किसी का नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का
पहले तो हम अपने आप को संभाले हक़ नहीं हमको बुराई औरो में निकाले बुरा है बुरा जग में पता न किसी का नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का
दुनिया का गुलशन सदा ही रहेगा ये तो जहाँ है लगा ही रहेगा आना किसी का जग में और जाना किसी का नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का