Lyrics चली जा रही है उमर धीरे धीरे भजन | प्रेम्भुषण जी महाराज

लिरिक्स : चली जा रही है उम्र है धीरे धीरे

https://shriprembhushanjimahraj.blogspot.com/




चली जा रही है उम्र है धीरे धीरे
पल पल और आठो पहर धीरे धीरे
चली जा रही है उम्र है धीरे धीरे


बचपन भी बीता जवानी भी जाये || 

बुढ़ापे का होगा असर धीरे धीरे   || 
चली जा रही है उम्र है धीरे धीरे


तेरे हाथ पावो में बल न रहेगा

झुकेगी तुम्हारी कमर धीरे धीरे
चली जा रही है उम्र है धीरे धीरे


सिथिल अंग होंगे सब एक दिन तुम्हारे || 

फिर मंद होगी नज़र धीरे धीरे  || 
चली जा रही है उम्र है धीरे धीरे


बुराई से मन को तू अपने हटा ले  ||

तो बन जाये तेरा जीवन धीरे धीरे || 


भजन कर हरी का तू पल पल प्यारे || 

तो मिल जाएगा वो सजन धीरे धीरे || 
पल पल और आठो पहर धीरे धीरे
चली जा रही है उम्र है धीरे धीरे

One thought on “Lyrics चली जा रही है उमर धीरे धीरे भजन | प्रेम्भुषण जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *