Ram Ayenge Ayenge Ram Ayenge Bhajan Lyrics राम आएंगे भजन लिरिक्स हिंदी : “राम आएंगे आएंगे राम आएंगे” और “श्याम आएंगे” जैसे भजनों के भावपूर्ण हिंदी लिरिक्स। यह भजन आशा, भक्ति और जीवन के सुखद बदलाव की सुंदर प्रस्तुति है।
🙏 भजन का नाम:
राम आएंगे आएंगे राम आएंगे / श्याम आएंगे आएंगे श्याम आएंगे
🎤 गायक:
श्री प्रेम्भूषण जी महाराज
🕉️ भक्ति गीत की श्रेणी:
श्रीराम भजन | श्रीकृष्ण भजन | हिंदी भजन लिरिक्स
🎶 भजन के लिरिक्स | Ram Ayenge Bhajan Lyrics in Hindi:
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे,
राम आएँगे आएँगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे ॥
राम आएँगे तो,
आंगना सजाऊँगी,
दीप जलाके,
दिवाली मनाऊँगी,
मेरे जन्मों के सारे,
पाप मिट जाएंगे,
राम आएँगे ॥
राम झूलेंगे तो,
पालना झुलाऊँगी,
मीठे-मीठे मैं,
भजन सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के,
सारे दुःख मिट जाएंगे,
राम आएँगे ॥
मैं तो रूचि-रूचि,
भोग लगाऊँगी,
माखन मिश्री मैं,
राम को खिलाऊंगी,
प्यारी-प्यारी राधे,
प्यारे श्याम संग आएँगे,
श्याम आएँगे ॥
मेरा जनम सफल,
हो जाएगा,
तन झूमेगा और,
मन गीत गाएगा,
राम सुन्दर मेरी,
किस्मत चमकाएंगे,
राम आएँगे ॥
🎶 Shyam Ayenge Bhajan Lyrics in Hindi:
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
श्याम आएँगे,
श्याम आएँगे आएँगे,
श्याम आएँगे ॥
श्याम झूलेंगे तो,
पालना झुलाऊँगी,
मीठे-मीठे मैं,
भजन सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के,
सारे दुःख मिट जाएंगे,
श्याम आएँगे ॥
श्याम आएँगे तो,
आंगना सजाऊँगी,
दीप जलाके,
दिवाली मनाऊँगी,
मेरे जन्मों के सारे,
पाप मिट जाएंगे,
श्याम आएँगे ॥
मैं तो रूचि-रूचि,
भोग लगाऊँगी,
माखन मिश्री मैं,
श्याम को खिलाऊंगी,
प्यारी-प्यारी राधे,
प्यारे श्याम संग आएँगे,
श्याम आएँगे ॥
मेरा जनम सफल,
हो जाएगा,
तन झूमेगा और,
मन गीत गाएगा,
श्याम सुन्दर मेरी,
किस्मत चमकाएंगे,
श्याम आएँगे ॥
🌸 भजन का भावार्थ:
यह भजन भक्त के हृदय में बसे प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण के आगमन की कल्पना को दर्शाता है।
- झोपड़ी के भाग खुलने का अर्थ है – जीवन में दिव्य परिवर्तन और खुशियों का आगमन।
- जब राम और श्याम आएंगे, तो घर भी पावन होगा, मन भी आनंदित होगा और जीवन की सारी पीड़ा समाप्त हो जाएगी।
- यह भजन श्रद्धा और प्रेम से ओतप्रोत है, जो हर भक्ति रसिक को प्रभु के निकट होने का अनुभव कराता है।